वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
हरहुआ विकासखंड के उदयपुर युवक मंगल दल ने दर्जनों दिव्यांग निराश्रित एवं बुजुर्गों का कैंप लगाकर आय प्रमाण पत्र एवं पेंशन निशुल्क में भरवाया इस मौके पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने बताया कि अभियान चलाकर पात्र गरीब असहाय लोगों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया जा रहा है जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पा रही है इसके लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा हर ग्राम पंचायत में युवा कल्याण विभाग से संचालित युवक मंगल दल सक्रिय हो गया तो लोगों को काफी राहत मिलेगी वही ग्राम प्रधान सुद्धू ने उदयपुर युवक मंगल दल की सराहना किया कहा कि दर्जनों लोगों को निशुल्क में आय जाति निवास एवं ऑनलाइन पेंशन करा कर युवक मंगल दल ने सराहनीय कार्य किया इस मौके पर युवक मंगल दल के रविंद्र कुमार,अजीत कुमार,दीपक कुमार,अनिल विश्वकर्मा,सनी प्रजापति,प्रदीप पटेल,दीपू पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे