चोलापुर/संसद वाणी: बृहस्पतिवार को चोलापुर विकास खंड के धरसौना, बबियाव, बेला मे संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विषय पर कार्यशाला किया गया जिसमें से युवाओं की तरफ से निकल कर आया कि संविधान के तहत जो प्रावधान है वह जमीनी स्तर पर बहुत दूर है बशर्ते उस अधिकारों के प्रयोग के विरोध में जो कानून हैं उसका प्रयोग करके धमकाया जाता है लोगों की आवाजों को जवाबदेही से बचने की वजह डर दिखाया जाता है जिससे कि लोग संगठित ना हो मुद्दों पर आवाज ना उठाएं युवाओं की पैसठ पर्सेंट आबादी है लेकिन उनके मुद्दों पर कोई बोलने वाला नहीं है स्वयं युवा रोजगार के नाम पर अपनी आवाज को उठाने से डरते हैं संवैधानिक मूल्यों पर युवा खुद असमंजस की स्थिति में है तथा युवाओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ लिए तथा स्वयं में संविधानिक मूल्य स्थापित करने हेतु तथा लोगों को जोड़ने का प्रयास करने हेतु सहमति दिया गया कार्यक्रम में प्रतिमा अंतिमा, विशाल ,रोहित, रुखसाना ,फातिमा निशा ,बंदना कुमारी ,सीमा ,सूबेदार समेत दर्जनों की भागीदारी रही।
संवैधानिक मूल्य को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार युवाओं के हक की लड़ाई के लिए लिया शपथ

- Advertisement -