चौबेपुर/संसद वाणी
चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की रात 8 बजे सवारी गाड़ी के चपेट में आने से अदालत राम 27 वर्ष पुत्र स्व. नकछेद राम निवासी परानापुर कादीपुर कलां जो की लाईन पार कर रहा था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में गम्भीर चोटें आई हैं। मौके पर 112 नंबर पुलिस व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह भी पहुंचे घायल को पं दीनदयाल उपाध्याय उपचार के लिए भेजा गया।