9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

तू एक वट वृक्ष के समान है लाखो करोड़ों लोग तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे है जाओ नरेंद्र- युवा दिवस में ब्रह्मराष्ट्र एकम ने किया नाट्य मंचन

Must read

वाराणसी/संसद वाणी: ब्रह्मराष्ट्र एकम की प्रस्तुति नाटक नरेंद्र से विवेकानंद ने दर्शकों को किया भाव विभोर, मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय अध्यन योजना के अंतर्गत चौथा शो किया गया, नाटक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 160 वी वर्ष गाठ के उपलक्ष में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इसका मंचन हुआ, समन्वयक थी नेहा वर्मा नाटक में सहयोग किया बनारस यूथ थियेटर ने, इसका निर्देशन किया श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, लेखन शुभम् वर्मा और कम समय में एक अद्भुत प्रस्तुति का प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय था, संगीत ने पूरी तरह से उस काल खंड से जुड़ाव बनाया रखा, कलाकारों की मेहनत और कुशल अभिनय ने नाटक को सम्हाला रखा |

संगीत में थे आदित्य अग्रहरी, मंच निर्माण किया प्रियांशु ललवानी, कलाकारों में राम कृष्ण परमहंस की भूमिका में कृष्णा चौबे, स्वामी विवेकानंद जी की भूमिका में शुभम् वर्मा, और अन्य कलाकार प्रियांशु लालवानी, राज रोबिन कुमार, मेधा, गौरव मणि, सोनू कुमार, मानवी पाण्डेय, सार्थक खन्ना, इशिता दास गुप्ता, श्रीमांशु गुप्ता, मीनाक्षी सेन गुप्ता, ध्रुव रुपाणी, मयंक सिंह राजपूत अपना पूरा संयोग दिया |

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री श्री दिवाकर द्विवेदी कामाख्या पीठ के साथक, प्रिया मिश्रा और डॉ सचिन सनातनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की आज के युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर भारत को विश्व गुरू बनाने में अपनी भूमिका निभाए जैसा स्वामी जी ने किया था भारत का नाम और उसके बाद डॉ सचिन सनातनी जी ने सभी नाट्य मंचनकर्ताओ के अभिनय की प्रशंसा की उन्हें प्रोत्साहित कर बताया की ऐसे नाट्य मंचन से युवाओं में चेतना आती हैं और अपने देश के विकास में सहायक होते हैं चाहे धार्मिक हो आर्थिक हो सामाजिक हो अन्य क्षेत्र हो। कार्यक्रम का धन्यवाद ब्रह्मराष्ट्र एकम के संगठन मंत्री धीरेन्द्र पाण्डेय और रो अजय दुबे जी सभी का आभार व्यक्त कर के किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन से संतोष कश्यप, अंशुल पाठक, कुशल पाल, राजू राजभर, राकेश गुप्ता, कमलेश शुक्ला, राजेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, भीमप्रिय, एस एन उपाध्याय, अरविन्द जी,अमित सिंह, नितिन सिंह, सूर्यप्रकाश आदि अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article