- संवाददाता राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी। गोंड जन जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन नेहरू हाल मे सोमनाथ गोंड की अध्यक्षता एवं ओमप्रकाश गोंड के संचालन में सम्पन्न हुयी। अतिथि के रूप में, उपाध्यक्ष भाजपा अजय सिंह उपस्थित रहे समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये सुआल प्रसाद गोंड ने बताया कि शासनादेशों का मतलब क्या है जब जिले में उनका पालन ही नहीं होगा। लगातार शासनादेश होते जा रहे है। जनगणना से प्रमाणित है कि जनपद आजमगढ़ मे भारी संख्या मे गोड जन जाति निवास करती है। अब हमे कुछ, होश करना होगा।
संरक्षक महानन्द गोंड ने कहा कि बहुत हो चुका अब हमे निर्वाचक आन्दोलन करना ही होगा। विना आन्दोलन किये, विना संघर्ष किये गोंड जाति का कल्याण नहीं होगा। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने सम्बोधित करते हु कहा कि मै संघर्ष मे साथ देकर गोड जन जाति की प्रमाण पत्र अवश्य दिलाऊँगा।
गोंड समाज के साथ जिलाधिकारी से, वार्ता करूंगा भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरा सहयोग मिल गोंड समाज का संघर्ष अब हमारा है। जिलाधिकारी गोंड समाज की द्विपक्षीय वार्ता कराऊंगा और न्याय दिलाऊंगा वही बताया कि स्नातक चुनाव में व्यस्त होने के कारण मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव निरहुआ उपस्थित नहीं हो सके कार्यक्रम में शत्रुहन प्रसाद गोड विजय कुमार गोड, अरविंद कुमार गोंड सुर्ज मुखी गोड, श्रीवंशगोड, भीम प्रसाद गोंड ने सम्बोधित किया ।