10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

चंदौली : शराब की दुकान के बाहर महिलाओं का हल्लाबोल, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल, दुकान में तोड़फोड़

Must read

  • महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने की मांग, बवाल ने अख्तियार किया हिंसक रूप, मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचे…

रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी

जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरा गांव में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। शराब की दुकान पर महिलाओं और युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की। लोगों का भारी विरोध उस समय हिंसक रूप अख्तियार कर लिया जब स्थानीय पुलिस द्वारा विरोध कर रहे ग्रामीणों और महिलाओं पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दुकान के अंदर रखे शराब की बोतलों को तोड़ जमकर उपद्रव काटा। साथ बांस बल्ली से सड़क को जाम कर दिया। साथ ही हाथ झाड़ू , बांस बल्ली लेकर लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। हालांकि सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

इस कारण से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा..

विदित हो कि पटपरा गांव में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है। दोनों दुकानों पर मदिरा प्रेमियों की काफी भीड़ इकट्ठा होती है और बिक्री के मामले में जिले की चुनिंदा आबकारी दुकानों की श्रेणी में आती है। लेकिन यहां आए दिन मारपीट की घटना भी सामने आती है। अभी बीते सप्ताह शराब पीने के बाद मात्र 14 रुपए के लेनदेन में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही यहां शराब की दुकान हटाने की मांग उठने लगी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया कि शराब के चलते गांव में कई मौतें हो चुकी हैं। कई युवा अत्यधिक शराब के सेवन से रोग से ग्रस्त हैं। दस से बारह साल के बच्चे भी नशे की लत के शिकार बन गए हैं। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की मिलीभगत के कारण यहां शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहती हैं। इन्हीं सब कारणों से लोगों के आक्रोश को बढ़ा दिया और आज आक्रोश चरम पर फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकानों पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। हत्याकांड के बाद भी स्थानीय पुलिस महकमें ने ग्रामीणों का मिजाज परख नही पाई । हालांकि उपद्रव की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी विनय कुमार सिंह, एसडीएम अविनाश कुमार समेत भारी फोर्स पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए। मौके पर ग्रामीण आजाद ने बताया कि पिछले छह महीने में शराब की दुकान पर मारपीट और अत्यधिक सेवन से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, ग्रामीण काफी समय से यहां से दुकान हटाने की मांग कर रहें हैं, लेकिन अभी तक यहां से दुकानें हटाई नहीं गई।
मौके पर पहुंचे एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पटपरा गांव में स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान पर हंगामा किया गया। सेल्समैन से मारपीट भी की गई और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी। महिलाएं सड़क पर क्यूं उतरी इस पहलू की भी जांच की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल भी पहुंच गए और महिलाओं से बातचीत कर घटना के कारणों को जाना। एसपी ने बताया कि लाइसेंसी शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। साथ घटना में महिलाओं को सड़क पर पर उतरकर प्रदर्शन करने की तथ्य को जांच पड़ताल का विषय बताया है। कहा महिलाएं महिलाएं सड़क पर क्यूं उतरी इसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article