चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के पलही पट्टी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलही पट्टी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने रैली,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगो को जागरूक किया।शैक्षिक सत्र में प्रोफेसर सुमन मोहन ने “ग्रामीण समाज में बेटियों की स्थिति” विषय पर स्वयंसेवकों को बताया कि वर्तमान समाज में किसी भी मामले में बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटियां देवी का रूप हैं जगत जननी है तो बेटियों को भ्रूण में ही क्यों मार दिया जाता है। बेटो और बेटियों की परवरिश में अंतर किया जाता है अगर यह अंतर खत्म करके अच्छी शिक्षा दी जाए तो निश्चित ही दोनो में बराबरी होगी।नुक्कड़ नाटक में शिक्षिका गिरी सुषमा पटेल,छाया पटेल,किरण देवी,ज्योति कुमारी, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बृजेश मौर्य,डॉक्टर उपेंद्र सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे,