जार्ज सोरोस की संस्था को प्रतिबंधित करने की मांग
भारत में किसी विदेशी की दखल अंदाजी स्वीकार नहीं
जार्ज सोरोस के गुलामों भारत के बाहर जाओ
वाराणसी/संसद वाणी
अमेरिकी व्यापारी जार्ज सोरोस के भारत के खिलाफ टिप्पणी से नाराज विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने सुभाष मन्दिर के सामने लमही में पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
भारत के खिलाफ टिप्पणी से महिलाएं इतनी आहत थी कि उन्होंने जार्ज के खिलाफ ही नारेबाजी नहीं की, बल्कि जार्ज के समर्थकों और टुकड़े-टुकड़े गैंग को गद्दार घोषित करते हुए देश छोड़ने को कहा। जार्ज के समर्थकों ने जार्ज से पैसा लेकर भारत को तोड़ने और अस्थिर करने की साजिश की है, जिसको कभी माफ नहीं किया जा सकता। जार्ज ने सीएए के विरोध के लिए पैसा दिया, दिल्ली में दंगों के लिए पैसा दिया, सर तन से जुदा के लिए धन दिया, पीएफआई को धन देकर भारत को तोड़ने, हिंसा कराने और भारत में नफरत फैलाने के लिए जार्ज अपने भारतीय गुलामों के जरिये पैसा देता है। अगर जार्ज भारत की बर्बादी के सपने देख रहा है तो अपने देश के लिए विशाल भारत संस्थान के सामाजिक कार्यकर्त्ता हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।
हाथो में नारे लिखे तख्ती, ड्रम के साथ नारे और जार्ज सोरोस का जलता पुतला यह बताने के लिए काफी था कि जार्ज के प्रति और भारत में उसकी गुलामी करने वालों के प्रति प्रदर्शनकारियों का कितना गुस्सा था।
इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीवास्तव ‘श्रीगुरुजी’ ने कहा कि जार्ज सोरोस अपने पालतू गुलामों के जरिये भारत को अशांत करने की योजना पर कार्य कर रहा है। भारत जोड़ो यात्रा में जार्ज सोरोस की संस्था के भारत का वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद था। इसका अर्थ यही है कि यात्रा में भी सोरोस का पैसा लगा था। राजीव गांधी फॉउण्डेशन को भी सोरोस से पैसा मिला है। सोरोस अपना पैसा खर्च कर भारत की चुनी हुई सरकार को गिराकर अपने गुलामों की सरकार बनाना चाहता है। जार्ज के गुलामों के लिए सख्त संदेश है कि वो भारत छोड़ें और इन सब के खिलाफ देश से गद्दारी का मुकदमा दर्ज हो। जार्ज के साथी किसी कीमत पर बख्शे न जायें।
मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि अब देश से गद्दारी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोरोस भारत का दुश्मन है। कुछ गद्दार इससे पैसा लेकर देश विरोधी गतिविधि चला रहे हैं। सरकार तो इनके खिलाफ कार्यवाई करेगी ही, इन सब गद्दारों के चेहरे को बेनकाब करने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को भी कमर कसना पड़ेगा।
प्रदर्शन में अर्चना भारतवंशी, नजमा परवीन, डा० मृदुला जायसवाल, अरूण कुमार सिंह, प्रबोध कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, ओ०पी० पाण्डेय, ओम प्रकाश चौधरी, खुशी भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, पूनम श्रीवास्तव, सरोज देवी, गीता देवी, प्रभावती, पार्वती, मैना देवी, बिन्दू, चंदा, लालती, हीरामणी, रमता श्रीवास्तव, उर्मिला, नगीना, नाजिया, रेखा देवी आदि लोगों ने भाग लिया।