वाराणसी/संसद वाणी
बजरंगदल क़े राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया क़े आह्वान पर देश भर मे जिला स्तर पर देश भर मे बजरंगदल क़े कार्यरर्ताओ कि जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या क़े विरोध मे उग्र प्रदर्शन और डीएम क़े माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देना कि जिहादी विचारधारा को भारत मे बैन किया जाये मदरसे बंद कराये जाये जहाँ छोटे बच्चो को बचपन से ही नफरत का पाठ पढ़ाया जाता जिससे प्रेरित होकर वो हिन्दुओ कि हत्याएं करते है मस्जिदे जहाँ आतंकवादी गतिविधियों को संचालित किया जाता है इसे हिंदुस्तान मे बेन करें और आसाम और जम्मू मे बजरंगदल क़े कार्यकर्ताओ क़े हत्यारो को फांसी दो इसी सन्दर्भ मे आज काशी महानगर क़े उपाध्यक्ष धीरज सिंह क़े नेतृत्व मे दोपहर 12 बजे बजरंगदल का एक समूह कर्ण शंकर प्रखंड संयोजक क़े नेतृत्व मे जिला मुख्यालय पर डीएम से मिल क़र ज्ञापन देने क़े लिए पहुँचे वहां डीएम को न पाकर हंगामा करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे पुलिस वाले उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया तब एडीएम को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन देने में मुख्य रूपये से राहुल केसरी, विशाल मिश्रा, अर्पित जायसवाल, राहुल सिंह, अशोक पाण्डेय, अश्विनी पाण्डेय आदि बहुत से कार्यकर्ता सम्मलित थे,
जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या क़े विरोध मे बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, डीएम क़े माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा,

- Advertisement -