रीवा, विंध्य की माटी एकओर जहाँ धरोहरों से भरी पड़ी है वहीं दूसरी ओर विंध्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। विंध्य के युवा अभिनेता डी सचिन कुमार (सचिन दुबे) का म्यूजिक वीडियो एल्बम रिलीज होते ही सुर्खियों में बना हुआ है जो सरोज म्यूजिक कम्पनी के द्वारा बनाया गया है। इस सैड सॉन्ग का टाइटल है ‘तुम मेरे थे’, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
- इस गाने के सिंगर रिशव मलिक हैं, गाने के लिरिक्स हैं अनुराग कुमार। म्यूजिक कंपोज किया है अनुराग कुमार ने। जिसके डायरेक्टर परमेश आनंद, डीओपी राजदीप मित्रा एवं प्रोजेक्ट हेड डी सचिन कुमार हैं।
बता दें की विंध्य के युवा कलाकार सचिन दुबे मध्यप्रदेश के अमरपाटन तहसील सतना के छोटे से गांव धौरहरा के निवासी हैं। कम उम्र में अभिनेता सचिन दुबे ने मुंबई दिल्ली में रहकर कई सीलियल में काम भी किया है और अपनी एक अलग कार्यशैली की बदौलत खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं।

इस गाने पर एक्ट्रेस परी जैन एवं डी सचिन कुमार ने अभिनय किया है। जिसकी शूटिंग दिल्ली में की गई है। यह विंध्य का पहला बॉलीवुड हिंदी गाना है। जिसे सभी म्यूजिक ओटीटी प्लेट फार्म पर वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। जो हंगामा प्ले,स्पोटीफाई,जियो सावन समेत अन्य सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखने को मिलेगा।