बोले एसडीएम जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
रोहनिया/संसद वाणी
तहसील राजातालाब पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठठरा के दर्जनों लोगों ने कछवा रोड निवासी आनंद कुमार उर्फ रामू पर आवास आवंटन कराने के नाम पर पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम राजातालाब को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही का मांग किया।तहसील राजातालाब पर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कृष्ण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने आनंद कुमार उर्फ रामू पर आरोप लगाया कि सन 2016 में एसडीएम से आवास आवंटन कराने हेतु तीस हजार लिया था परन्तु पाँच वर्ष बीतने के बाद भी पीड़ितों को कोई भूमि आवास नहीं मिली पैसा मांगने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा तरह तरह की धमकियां दी जाती है संबंधित शिकायत पत्र संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम को देकर कार्यवाही की मांग किया है।वही आनंद कुमार उर्फ रामू का कहना है कि मैं उपरोक्त गांव में हुए आवास व भूमि आवंटन के बाबत शिकायती पत्र देकर बीते सात माह से जांच करवा रहा हूं जिससे आक्रोशित लोग मेरे खिलाफ फर्जी षड्यंत्र रचे हैं और जो मेरे पर आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है।वहीं दूसरी तरफ थाना मिर्जामुराद के गणेशपुर बेनीपुर निवासिनी पीड़िता सरिता पटेल ने भी भूमि संबंधित शिकायत पत्र देकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता सरिता का आरोप रहा कि मेरे भूमि में विपक्षी विनोद कुमार संतोष रानी इत्यादि लोगों ने जबरन कब्जा कर रहे हैं और हमारे चाहरदीवारी निर्माण को रोक रहे हैं लिहाजा सक्षम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चाहरदीवारी निर्माण कराई जाए। वही इस संबंध में एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी का कहना रहा कि संबंधित जिम्मेदार को निर्देशित कर दिया गया है जांच उपरांत समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।