आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
जनपद आजमगढ़ में एक घूसखोर दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विवेचना में रिपोर्ट लगाने के नाम पर दारोगा एक व्यापारी से घूस लेते हुवे बताया जा रहा। वीडियो में दरोगा दुकानदार से घूस का रूपया लेता हुआ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है।
यह वायरल वीडियो कंधरापुर थाना क्षेत्र के कस्बे का बताया जा रहा है। जहां जमीनी विवाद के मामले में मारपीट हुई थी। इस मामले में कंधरापुर कस्बे का एक व्यापारी भी आरोपी है। बताया जा रहा है कि कंधरापुर थाने पर तैनात दरोगा धर्मराज यादव को मामले की विवेचना मिली। विवेचना के नाम पर दरोगा व्यापारी से आये दिन घूस की मांग करता था और अब तक करीब 12 हजार रूपए भी ऐंठ चुका है। जिससे व्यापारी काफी परेशान था। इसी बीच दरोगा एक फिर व्यापारी के पास पहुंचा और रूपया की मांग करने लगा तो व्यापारी ने दारोगा को रूपया दिया जरूर, लेकिन उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो करीब तीन माह पुराना बताया गया है। सब इंस्पेक्टर के घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि जो सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, वह व्यापारी के मकान में रहते हैं। वीडियो में दरोगा कुछ जेब में रखते हुए, इस मामले को लेकर सीओ सिटी को जांच दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।