23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

रजिस्टर्ड वेहकील स्क्रेपिंग फैसिलिटी सेंटर स्थापना को लेकर RTO कक्ष में अधिकारियों संग वाहन डीलरों की हुई बैठक

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

आजमगढ़ में रजिस्टर्ड वेहकील स्क्रेपिंग फैसिलिटी (आरवीयसयफ) स्थापना के संबंध में परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से निर्देश के क्रम में 15 फरवरी 2023 को संभागीय परिवहन अधिकारी RTO आजमगढ़ के आजमगढ़ के वाहन डीलर संग उपरोक्त सेंटर की स्थापना हेतु आवेदनकर्ताओं कक्ष में की बैठक हुई। जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, पंजीयन लिपिक धर्मेंद्र सिंह, रामविलास साहू, रवि जायसवाल के साथ सिंघल मोटर्स, हिमालया स्कूटर्स, पुनीत ऑटोमोबाइल्स, दीप मोटर्स, दीप आटो मोबाइल के प्रतिनिधि तथा प्रमुख निर्माता डीलर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों से संभागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर (प्रशासन) आजमगढ़ द्वारा वार्ता की गई। और साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि परिवहन विभाग की योजना के तहत उक्त सेंटर की स्थापना में आ रही कठिनाइयों को दूर करने हेतु मुझसे तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ श्री सत्येंद्र कुमार सिंह यादव से संपर्क कर सकते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना स्थापना से संबंधित चर्चा की गई। इस मीटिंग हेतु क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ पूर्व में सूचना देने के बाद भी उनके उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति नहीं होने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आजमगढ़ ने निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ को पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग की दो अन्य महत्वाकांक्षी योजना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना एवं वाहनों के फिटनेस से संबंधित वाहन फिटनेस सेंटर की स्थापना के संबंध में भी वार्ता की गई।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article