9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

वाराणसी व मुगलसराय अगले दौर में पहुँची

Must read

पिंडरा/संसद वाणी
फूलपुर में चल रही स्व0 बलिराज पटेल अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सिगरा स्टेडियम वाराणसी बनाम श्रीराम पी. जी. कालेज जौनपुर के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते जौनपुर ने निर्धारित 18 ओवर में 136/10 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुएं सिगरा स्टेडियम की टीम 17 ओवर में ही 137/6 रन बनाकर 4 विकेट से मैच को जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच बी0आर0 मेमोरियल कॉलेज फूलपुर बनाम मुगलसराय के बीच हुआ।जिसमे मुगलसराय पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 167/5 रन बनाए। वही फूलपुर लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 165/6 रन ही बना सकी ।इस तरह मुगलसराय ने एक रोमांचक मैच को 2 रन से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन 60रन रहे। मैच के अंपायर मकसूद आलम व शीतला यादव,अजय पटेल ,स्कोरर फैजान व किशन, कमेंटेटर देवनाथ प्रजापति, आनंद मिश्रा, धनंजय सिंह ,अजय सेठ ,शोभनाथ सिंह रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article