9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

रविवार से शुरू होगा शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान

Must read

शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन चलेगा नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

नियमित टीकाकरण के कवेरज बढ़ाने को लेकर शासन ने जारी किए आदेश

वाराणसी, 14 जनवरी 2023-

बच्चों को 11 विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर संचालित किए जाने वाले नियमित टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों के कवरेज को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है। विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों के कवरेज को बढ़ाने के लिए 15 जनवरी (रविवार) से प्रतिदिन नियमित टीकाकरण सत्र संचालित किए जायेंगे।

इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अवकाश के दिन में टीकाकरण कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिन का प्रतिकर अवकाश मिलेगा। शासन के निर्देश जारी होते ही विभाग ने समस्त तैयार पूरी कर ली हैं। अभी तक बुधवार, शनिवार को ही नियमित टीकाकरण होता रहा है। बीच-बीच में कवरेज को सुधारने के लिए विशेष अभियान भी चलते रहे हैं। लेकिन नियमित टीकाकरण को और अधिक गति देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

सीएमओ ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय सहित समस्त राजकीय व मंडलीय अस्पताल एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में सातों तक सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। रविवार को स्थापित सत्र स्थल पर सहयोग देने वाले कर्मचारियों को सोमवार को प्रतिकर अवकाश अनुमन्य होगा। समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। सत्रों का समय ग्रीष्म एवं शरद ऋतु में चिकित्सालय ओपीडी के समय के अनुरूप होगा। टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी प्रयोग किया जाएगा। शासन से जारी पत्र में कहा गया है कि सहयोगी संस्थाओं आईसीडीएस, शहरी स्थानीय निकाय, डूडा, सूडा आदि के प्रतिनिधियों, श्रमिक संगठनों एवं व्यापार मंडल आदि से भी सहयोग लेकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल पर आमंत्रित किया जाए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर सभी टीम तैयार कर ली गईं हैं। एएनएम, आशा कार्यकर्ता को सत्र पर आने वाले सभी बच्चों के टीकाकरण के निर्देश दिए जा चुके हैं। रविवार को जनपद के समस्त शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण की शुरुआत होगी, जो प्रतिदिन चलेगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article