‘मिर्जापुर के बालमुकुंद ने बेहतरीन गेंदबाजी कर जीत दिया”
मिर्जापुर/संसद वाणी
बेलगांव कर्नाटक में चल रहे नागेश ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सोमवार को उत्तर प्रदेश में पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का लक्ष्य दिया।उत्तर प्रदेश की तरफ से चंदन कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सतकीय पारी खेली। चंदन ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए।195 रन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गोवा के टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई ।गोवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 179 रन ही बना पाई ।उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया ।उत्तर प्रदेश की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश की तरफ से बालमुकुंद, शौकत अली, अंकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।संजीव, गौरव, दिनेश,अजीत,संदीप आदि खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया गया।टीम में तीन कैटेगरी होती है बी 1,बी 2 और बी 3। बी 1 कैटेगरी के जो प्लेयर होते हैं वे टोटली ब्लाइंड होते हैं।क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा गरिमा चौधरी ने पूरी टीम को बधाई दी।