9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

UP बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से होगी शुरु, केंद्रों पर चलती रही तैयारी, ADM ने लिया जायजा

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर सभी केंद्रों पर एक दिन पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी। सेंटरों पर जिन कक्षों में परीक्षाएं होनी है वहां पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर टेबल पर चस्पा किए जा रहे थे। वही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने पहुंचकर पूरी तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पूरे जिले में 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे। 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 326 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसके अलावा सभी 326 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और बैकअप केंद्र व्यवस्थापक को भी लगाया गया है। दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्नपत्र सभी केंद्रों पर सुरक्षित पहुंच गए हैं और उनको स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार कंट्रोल रूम के द्वारा की जा रही है और पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article