14.6 C
Munich
Thursday, March 23, 2023

विश्वविद्यालय के टॉपर जमुना प्रसाद का अध्यापकों ने किया सम्मान

Must read

रोहनिया/संसद वाणी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सेमेस्टर परीक्षाओं को देखते हुए महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर-वाराणसी द्वारा परीक्षा तैयारियों से संबंधित विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसका प्रारंभ मां सरस्वती व स्मृतिशेष महाराज डॉ. विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य व मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार सिंह ने समाजशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान पढ़ने व लेखन से संबंधित विशिष्ट बातें बताने के साथ ही परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव के प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार कश्यप ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि,” एक व्यक्ति के सामाजिक प्रस्थिति के निर्धारण में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ना केवल समाज में व्यक्ति को मान सम्मान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अपितु सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने तथा समाज के विकास में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है।” परीक्षा संबंधी संगोष्ठी के आयोजन के दौरान महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा गत वर्ष के विश्वविद्यालय परीक्षा में समाजशास्त्र विभाग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के छात्र जमुना प्रसाद यादव का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जमुना प्रसाद यादव ने अपने परीक्षा संबंधी अनुभवों को जूनियर छात्र छात्राओं के साथ साझा करते हुए कहा कि, “लक्ष्य के प्रति जागरूकता, विश्वविद्यालय परीक्षा में आसानी से गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकता है।” संगोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों श्री दुर्गेश कुमार पांडे तथा श्री महेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article