कहा 2 से 10 गुणा बढ़ी किसानों की आय, स्वामी प्रसाद पर कहा घटिया राजनीति कर रहे
आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर केंद्रीय कृषि मंत्री व जनपद के लालगंज लोकसभा के प्रवास प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से वार्ता के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की और किसानों के साथ ही आम जनमानस के हितों का पोषक बनाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते किसानों की आय दो से 10 गुनी हुई है। देश में खाद्यान्न का कोई संकट नहीं है। विपक्ष भले ही सरकारी नौकरी और बेरोजगारी की बात करता है लेकिन यह नहीं बताता कि उनकी सरकार में कितनी नौकरी दी गई। वर्तमान सरकार केवल सरकारी नौकरी पर ही फ़ोकस नहीं करती बल्कि आत्मनिर्भर बनने पर जोर देती है। एक छोटा सा भी उद्योग लगता है तो कम से कम पांच लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि उत्पादों की बेहतर क्वालिटी कर निर्यात पर जोर दे रही है जिससे आय बढ़े। इसके साथ ही खाद्य तेलों का जिसको काफी मात्रा में आयात करना पड़ता है उसको भी यहां पैदावार बढ़ा कर काम करने का लक्ष्य है। मंत्री ने आंकड़ों को रख कर कहा कि देश में लाखों करोड़ रुपए किसानों आम लोगों के लिए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं लालगंज लोकसभा में 2019 के चुनाव में पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी हर सीट की समीक्षा करती है कि क्या कमी रह गई थी। हम भी यही कर रहे हैं। आने वाले समय में उसकी भरपाई की जाएगी और देखा जाएगा कि कहां से क्या कमी रह गई थी। उन्होंने कहा कि अभी यहां की समस्याओं को जाना है। लोगों से बातचीत की है। एक महीने बाद यहां की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा विपक्षियों पर भी निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस मामले में बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए। वहीं बागेश्वर धाम के मामले पर कहा कि धार्मिक आस्था के मामलों में अनावश्यक नहीं बोलना चाहिए।