बड़ागांव/संसद वाणी
रविवार को बड़ागांव थाना अंतर्गत काजीसराय स्थित एक लान में यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें बेरोजगार फार्मासिस्ट की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जहां 35 यूनिट रक्तदान के लक्ष्य को पूरा गया। सामूहिक बैठक में पूर्वांचल अध्यक्ष बृजेश कुमार सरोज के नेतृत्व में फार्मेसी सचिवालय का गठन के साथ सरकारी भर्तियों में बीफार्मा,एम फार्मा,पीएचडी को भी सम्मिलित किया जाए।व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर रिक्तियों में फार्मासिस्ट को वरीयता मिले। वही सिविल सर्विस एवं नेट की परीक्षाओं में फार्मेसी के विषयों को सम्मिलित किया जाए जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अभय कुमार वर्मा प्रदेशअध्यक्ष नवीन वर्मा,मीडिया प्रभारी आलोक उपाध्याय सहित सैकड़ों बेरोजगार फार्मासिस्ट मौजूद रहे।