आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित कर हर घर जल योजना को लेकर रणनीति तैयार की गई। जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता राम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जनपद में ग्रामीण इलाकों में मार्च 2024 तक हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि अब तक ढाई सौ बोरिंग हो चुकी है। 7 एजेंसियां निरंतर काम कर रही हैं। पांचवे फेस में ढाई हजार ब्लेज एलॉट किए गए हैं। दूसरे व तीसरे फेज में 1086 ब्लेस एलॉट किए गए हैं। जो बचे हुए हैं उनमें डीपीआर तैयार किया जा रहा है इनको भी मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल योजना से स्वच्छ वातावरण बनेगा। जल जनित बीमारियों में काफी कमी आएगी। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे फीटर, प्लंबर के लिए उनको पारंगत किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक 200 गांव में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। 72,000 घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया जा चुका गया है। 12 परसेंट लक्ष्य पूरा हो चुका है और इसमें निरंतर कार्य जारी है।
