9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

जन जागरुकता के तहत सहकारी चीनी मिल सठियांव के चेक प्वांइट पर ट्रैक्टर संचालकों एवं वाहन स्वामियों को प्रशिक्षित किया गया

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

जनपद आजमगढ़ में सदक सुरक्षा माह में शासन के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा माह के छठे दिन जन जागरुकता के तहत किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव आजमगढ़ के चेक प्वांइट पर ट्रैक्टर संचालकों एवं अन्य वाहन स्वामियों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर 125 ट्रैक्टर मालिकों/चालक उपस्थित रहे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अतुल कुमार यादव संचालकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वाहन में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाना बेहद जरूरी है,जिससे कोहरे में दुर्घटना की संभावना कम हो जायेगी। अगर वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा पाया गया तो इसका चालान किया जायेगा,जो कि 10 हजार रुपये का है। उन्होंने कोहरे के समय एवं रात्रि में वाहन संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया जैसे रात्रि के समय वाहन की गति कम रखे, डीपर का प्रयोग करें। चालक किसी भी तरह का नशा न करें। सभी वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाये। इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना विभाग के कर्मचारियों को भी अपने स्तर से मानक के अनुरूप ही टेप लगवाने के लिए किसानों/गन्ना मिल तक पहुँचाने वाले ठेकेदारों को भी अवगत करायें। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के अतिरिक्त यातायात निरीक्षक धनजय शर्मा, पवन सोनकर संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं थाना मुबारकपुर के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके पश्चात अगला जनजागरूकता कार्यक्रम नरौली चौराहा आजमगढ़ एवं HMPS आजमगढ़ के सहयोग से नुक्कड नाटक सडक सुरक्षा विषय पर आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा महीने के सातवें दिन 11.01.2023 को जनपद आजमगढ़ में प्रवर्तन कार्यवाही एवं जनजागरूकता के तहत मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article