पिंडरा तहसील का शपथ ग्रहण समारोह।
पिंडरा/संसद वाणी
जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने कहाकि बार और बेंच का सम्बन्ध अटूट है। इसे तोड़ने के लिए कई बार प्रयास हुए लेकिन बार बेंच ने अपने समझ से उसे हल किया है।
उक्त बातें पिण्डरा तहसील बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने ग्रामीण न्यायालय की स्थापना व भवन के बाबत आश्वस्त किया। वही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिंह ने कहाकि वकील समाज के पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करते हैं। भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा ने वकीलों के टिन शेड को पक्का कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष कमलाकांत मिश्र संचालन अश्वनी मिश्र व स्वागत अशोक पांडेय धन्यवाद ज्ञापन बार अध्यक्ष राजेश पटेल ने दिया।
समारोह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिंह, एसीपी अमित पांडेय, उ0प्र0 बार कॉउंसिल के सदस्य विनोद पांडेय, सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभुनारायण पांडेय, बनारस बार अध्यक्ष का रामप्रवेश सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, सुबाष दुबे, जवाहर लाल वर्मा, श्रीनाथ गोंड़, सुमन्त दुबे, मनोज श्रीवास्तव, प्रितराज माथुर, मनीष पाठक, संजय चौबे, पंधारी यादव, दिलीप मिश्रा, नलनिकान्त मिश्रा, श्याम शंकर सिंह, हरिश्चंद वर्मा, मनोज शुक्ला , विंदु सोनकर, तेजबहादुर वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग रहे। इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निम्न पदाधिकारियो ने लिया शपथ
अध्यक्ष– राजेश पटेल, महामन्त्री — श्याम मोहन उपाध्याय,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष– सन्तोष सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष — (10 वर्ष से अधिक) विपुल कुमार मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष– संजय दुबे, कोषाध्यक्ष– सतीश कुमार सिंह, स0 सचिव प्रशासन अविनाश कुमार बोस, पुस्तकालय सचिव — उमेश कुमार सिंह, ऑडिटर– आशीष कुमार दुबे समेत 8 लोग प्रबंध समिति के सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।