अज्ञात वाहन की टक्कर से दो पहिया सवार युवक की मौत
चोलापुर /संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
राजनहिया बाबन बीघा ह्रदयपुर में बीती रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महेश कुमार पुत्र-लाल बहादुर निवासी ग्राम चुकहा थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र 17 वर्ष, बाइक की दुकान पर काम करता था बाइक से घर जा रहा था घटना समय बीती रात लगभग रात्रि 9 बजे की बताई जा रही है।मौके पर पुलिस पहुंच के शव को कब्जे में ले के आगे की कार्यवाही कर रही है।