वाराणसी/संसद वाणी
लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में रामलाल नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा था जिसमे दीपक जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल निवासी ब्लॉक नंबर 81 कमरा नंबर 7 नया काशीराम आवास उम्र लगभग 42 वर्ष और छोटे लाल उर्फ छोटई पुत्र रामधारी निवासी 17/33 कोइलहवा इंद्रपुर शिवपुर उम्र लगभग 40 वर्ष मिस्त्री का काम कर रहे थे, चौथी मंजिल पर बारजे पर खड़े होकर के दीवाल जोड रहे थे अचानक बरजा टूटने की वजह से दोनों मिस्त्री नीचे गिर गए, इन्हें हॉस्पिटल ले जाये जाने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड रेलवे कर्मी रामलाल के पंचक्रोशी मार्ग स्थित मकान के बारजे पर ईटा जोड़ने के दौरान हुए हादसे में दिलीप जायसवाल व छोटई राम गम्भीर रूप से घायल हुए उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित किया गया।परिजन शव लेकर घर पहुँच गये स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नही दी गई।शिवपुर पुलिस के माध्यम से लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर थाना प्रभारी पहुँचे। घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी एस.राज लिंगम, एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली, मौका मुआयना करने के बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम मोर्चरी हाउस पर , मृतकों के परिजनों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वाशन दिया, दोनों मृतकों की बॉडी मर्चरी हाउस शिवपुर में रखी है।
