10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

अज्ञात चोर द्वारा ठेले पर लदा माल गायब करने पर ट्रांसपोर्टरों ने की एसपी से कार्यवाही की मांग

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों से बातचीत में पीड़ित ने बताया कि प्रशान्त कुमार कम्पनी,क्यामपुर बेलईसा का ट्रांसपोर्ट परी कारोबारी हूँ। विगत 14 फरवरी को दिन में लगभग 12 बजे अज्ञात चोर हमारे 7 नग माल को ठेला सहित उस वक्त लेकर फरार हो गया। जब बेलईसा ओवर ब्रिज पर ठेला चालक रामअवध राम S/O बिरजु राम मित्रसेनपुर ठेला छोड़कर दूसरे ठेले वाले को चढ़ान पर धक्का देने के लिए नीचे आ गया। जब दुसरे ठेले को धक्का लगाकर वह ओवर ब्रिज पर पहुँचा तो वहा से हमारा ठेला माल सहित गायब मिला। जगह जगह के सी० सी० टी० बी० फुटेज के अधार पर अज्ञात शातिर चोर को ठेला सहित माल ले जाते देखा गया। इस संदर्भ में काफी खोजबीन करने के बाद ऊँची गोदाम क्षेत्र में ठेला व एक नग माल बरामद हुआ। इस बाबत हमने सिधारी थाने में तहरीर दी लेकिन अब तक चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और ना ही हमारी शेष 06 नग माल कि बरामदगी हो सकी घटना से जनपद के समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भयभीत हैं। उनमें भय का माहौल व्याप्त अतः आप त्वरित कार्यवाही करने की हम सभी ट्रांसपोटर्स ने मांग की हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article