पिंडरा/संसद वाणी
विकास खण्ड पिंडरा के सभागार में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्य करने व धन के समुचित उपयोग के बाबत प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह, बीडीओ दीपांकर आर्य व एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर के बाबत जानकारी देते बीडीओ ने बताया कि इससे क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने कार्यों के दायित्व को समझते हुए अपनी भूमिका को समझ पाएंगे जिससे विकास करने में गति मिलेगी। प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत का गठन एवं क्षेत्र पंचायत की समितियां, केंद्रीय वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत कल्याण कोष योजना, मातृभूमि योजना स्वयं की ग्राम, पंचायत क्षेत्र पंचायत क्षेत्र पंचायत, विकास योजना सतत विकास लक्ष्य, उनका स्थानिक क्षेत्र पंचायत में ई गवर्नमेंट की स्थापना ,पंचायत पुरस्कार सहित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा कन्हैया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किट बैग वितरित किया गया। प्रशिक्षण में मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय वाराणसी से सह प्रबन्धक फैकल्टी सुनील सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया। प्रशिक्षण में तारकेश्वर, महेश राजभर, अजीत यादव, गीता देवी , प्रेमा देवी, गुड़िया मिश्रा, संगीता , सीमा , जूली देवी, निशा देवी, सुनील यादव, राजू यादव , कमला प्रसाद पदमा देवी विनोद कुमार सुभाष मौर्य विपिन कुमार रक्षा देवी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
गावो में विकास की गति देने के लिए शुरू हुआ प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण

- Advertisement -