पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा बाजार में जलनिकासी के लिए बन रहे पक्की नाली की दूरी बढ़ाने और राजवाहे तक निर्माण के लिए बुधवार को एसडीएम को बाजार के लोगों ने पत्रक दिया।
एसडीएम को दिए पत्रक में बाजार के व्यापारियों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाजार के दक्षिणी छोर स्थित कुछ दुकानों के पूर्व ही उक्त नाले को बंद कर दिया जा रहा है। जबकि 400 मीटर दूरी पर ही रमईपुर रजवाहा है यदि उसमे मिला दिया जाय तो बाजार के बेलवा मोड़ के पास होने वाले जलजमाव की समस्या को खत्म हो जाएगी। एसडीएम के न मिलने पर व्यापारियों ने तहसीलदार को पत्रक दिया और नाली को पूर्ण करने की मांग की। इस दौरान पत्रक देने वालों में वंशनारायण पाठक, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, संजय, गोलू शर्मा, गुड्डू सोनकर, मुन्ना पटेल, उमेश जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।
पिंडरा में नाली की लंबाई बढ़ाने को लेकर व्यापारियों ने दिया पत्रक

- Advertisement -