वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी जनपद के कुछ समाजसेवियों ने जनपद के ही आर्थिक रुप से कमजोर कैंसर की शिकार महिला को यथासंभव आर्थिक सहयोग देते हुए लोगों से मदद की अपील की। जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के चेतगंज निवासी शुभम सेठ के ऊपर दुखों का पहाड़ पर टूटा जब उन्हें पता चला कि उनकी मां नीलू सेठ(42) को ब्रेस्ट कैंसर है। जांच कराने पर चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन करते हुए ब्रेस्ट काटकर निकालने की सलाह दी। आर्थिक रूप से कमजोर शुभम ने कर्ज़ लेकर किसी तरह मां का इलाज शुरू कराया और वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बेस्ट काटकर निकालते हुए सफल ऑपरेशन किया। जांच शुरू होने से लेकर ऑपरेशन होने तक कारीगरी कर एक भाई एक बहन को पढ़ाने के साथ ही परिवार का पालन पोषण करने वाले शुभम का परिवार भारी कर्ज में डूब चुका है। शुभम की मार्मिक अपील पर समाजसेवी धर्मेंद्र सेठ बबलू ने अपने सहयोगीगण राहुल सिंह स्वर्णकार, अमित वर्मा, श्रवण सेठ, अविनाश सेठ, अमित सेठ, धनजीत सेठ, विनोद सेठ, आदि लोगों के साथ पहुंचकर सोमवार को आर्थिक मदद करते हुए महानुभाव समाजसेवियों से उक्त परिवार की मदद करने की अपील की।