बिहार से गांजे की खेप लेकर जौनपुर में करते थे सप्लाई…
रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसद वाणी
जनपद चंदौली में अवैध मादक पदार्थों की खरीद – फरोख्त पर रोक लगाने को एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नौगढ़ थाना पुलिस को गुरुवार को ग्राम शाहपुर बैरगाड़ के समीप एक वैगनआर कार से करीब 70 किलो गांजे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर गांजे की तस्करी में संलिप्त तीन तस्करों को भी मौके से धर दबोचा। अवैध गांजे की तस्करी में संलिप्त ये लोग गिरोह बनाकर कार्य को अंजाम देते थे। बिहार प्रांत से गांजे की बड़ी खेप लेकर इनके द्वारा नौगढ़ के रास्ते जौनपुर सप्लाई करने जाना था।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कहा कि नौगढ़ थानाध्यक्ष अतुल कुमार कौवाघाड़ पुल के समीप गश्त पर थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते लग्जरी कार को रोककर चेकिंग करने पर बोरे में छिपाकर ले जाई जा रही 69.300 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके से तस्करी में संलिप्त सोनभद्र जिले के रविंद्र खरवार व चंद्रबोस यादव समेत जौनपुर जिले के रामसागर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

गांजे की खेप बिहार से लेकर जौनपुर सप्लाई करने निकले थे तस्कर…
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो बिहार में कम दामों पर गांजा खरीद कर चकरघट्टा थाना के समीप स्थित टावर के पास पहुंचाते हैं और वहां से लग्जरी वाहन द्वारा जौनपुर जिले में चंद्रभान नामक व्यक्ति को पहुंचाते हैं। चंद्रभान गांजे की खेप को जौनपुर जिले के आस पास के क्षेत्रों में ऊंची दाम पर फुटकर विक्रेताओं को बेचता है।मिले अच्छी कीमत को पूरे गिरोह में बांट दिया जाता है।आज भी हम गांजे की खेप लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें दबोच लिया। पुलिस टीम में नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार, एसआई अवधेश सिंह, एसआई विजय राज, लक्ष्मण सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।