क्षेत्र के गौरा उपरवार घाट स्थित श्रीश्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा के परम शिष्य मौनी बाबा के पीठाधीश्वर संत श्री ब्रम्हचारी जी महाराज जो विगत 14दिसम्बर को ब्रम्हलीन हो गये । उनके उपलक्ष्य में उनके अनुयायियों व आसपास के कई गांवों के लोगों ने 25दिसम्बर से 29नवम्बर तक विष्णु सहस्रनाम व गायत्री मंत्र जप के बाद शुक्रवार की दोपहर 12बजे से महा भंडारे का आयोजन किया गया।इस महा भंडारे में 10-15हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस महाभंडारे को सफल बनाने में सहेंन्द्र पाल , दुष्यंत सिंह मोनू ,जय प्रकाश पाण्डेय,डा सुधीर सिंह संगम, जयप्रकाश सिंह,अमित सिंह,अभय सिंह ,भरत निषाद,राम जी प्रधान, मणिकांत पांडेय,कैलाशगिरी,मोहन चौबे, आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।