चोलापुर में लगा चोरियों का तांता एक साथ तीन घरों में चोरी
चोलापुर /संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र में अभी दो दिन पूर्व गोसाईपुर गांव में राजेश चौहान के घर का दिन में ताला तोड़ लाखो की चोरी हुई ही थी कि शनिवार रात्रि को बकरी चोरों के आतंक से अल्लोपुर गांव में
बंशराज पटेल के घर से दो बकरी कीमत लगभग बीस हजार ,देवनाथ पटेल के घर से लैपटॉप पेनकार्ड, एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक के साथ करीब 10 हजार नगद गायब हो गए वही छोटेलाल की 20 हजार की बकरी चोरी करके जा रहे थे की उनकी नीद खुल गई जिसका विरोध व हल्ला करने पर चोरो ने ईट पत्थर से वार कर दिए जिससे छोटे लाल को चोट लग गई और बकरी चोर बकरी को बोलेरो में लाद कर भाग गए स्थानीय पुलिस चौकी को पता नहीं सुबह सूचना देने पर पुलिस को पता चला, आज रात्रि को लगभग 80 हजार की चोरी हुई है।पुलिस सुस्त चोर मस्त है चोरी में ।