संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर /संसद वाणी
पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी वरुणा आरती सिंह, एसीपी सारनाथ अमित श्रीवात्सव के कुशल निर्देशन में विभिन्न मुकदमों में वांछित अपराधियों घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए थाना चोलापुर पुलिस टीम ने वीर लोरिक इंटर कॉलेज के पास पुलिया से विगत दिनों हुई चोरी से संबंधित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसमे सूरज बनवासी पुत्र राधे बनवासी निवासी परसोधा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग 22 वर्ष, सुरेश बनवासी पुत्र स्वर्गीय रामा बनवासी निवासी ग्राम छताव थाना सिंधोरा उम्र लगभग 34 वर्ष ,पप्पू बनवासी पुत्र रामवृक्ष बनवासी निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना बलुआ जिला चंदौली उम्र लगभग 36 वर्ष जिनकी तलाशी लेने पर कुल रुपया 4500/- नगद व 1.5 किलोग्राम सफेद धातु के जेवरात व एक पीली धातु की नथुनी बरामद हुई कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने चहनिया बाजार थाना बलुआ जिला चंदौली स्थित एक सुनार की दुकान पर रुपया 40 हजार में बेच दिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर सूरज बनवासी ने बताया कि हम लोग दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को हाजीपुर बाजार में सौरभ स्वर्ण कला व ठीक उसके बगल में नंदनी स्वर्ण कला केंद्र तथा शुभम ज्वेलर में भी विशाल,मटरू, बसंता ,जितेंद्र ,रोहित यादव के साथ मिलकर लोहे के सब्बल की मदद से शटर चाड कर चोरी किया था अभियुक्त गणों की निशानदेही पर राहुल ज्वेलर्स दुकान पर मोनू वर्मा पुत्र राजेंद्र से निवासी पपौरा थाना जनपद चंदौली उम्र करीब 21 वर्ष से डेढ़ किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चोलापुर दुर्गेश कुमार मिश्र ,उपनिरीक्षक विकास पांडेय ,कांस्टेबल शिव शंकर सिंह चौहान ,कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक राजदर्पण तिवारी व अन्य लोग शामिल रहे।