दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बाजार में 29/12/2022 रात्रि को कोपा पतरही निवासी रमाशंकर सेठ कि हाजीपुर में आभूषण दुकान में बीती रात चोरों ने इनकी दुकान में सेंध मारी और200ग्राम सोने व9 किलो ग्राम चाँदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए रमाशंकर सेठ के साथ बीते 19 दिसंबर को सिहुलिया पुलिया के पास लूट हुई थी दुकान से घर जाते समय बदमाशों ने असलहे के दम पर रमाशंकर सेठ से नगदी, जेवरात और बाइक लूट ली थी मगर, 10 दिन बीत जाने के बाद अभी इस लूट का खुलासा तक नहीं हो पाया। वहीं चोरों ने अब उनके दुकान पर धावा बोल दिया घटना से रमाशंकर सेठ काफी आहत हैं। इसके अलावा दानगंज निवासी आभूषण व्यवसायी दीपचंद सेठ 700ग्राम चाँदी व 18 ग्राम सोने का आभूषण और नियार निवासी पिंटू सेठ की 3 किलो ग्राम चाँदी व 35 ग्राम सोने के आभूषण सहित दुकानों में भी चोरों ने शटर तोड़ व सेंधमारी की तीनों दुकानों से लगभग 40 लाख रुपये से ऊपर की चोरी हुई है स्वर्णकार सभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने बताया कि चोलापुर में तैनात थाना प्रभारी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नही कर रहे है जिससे चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है व्यापारी परेशान है हाल के दिनों में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। आभूषण व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन पुलिस मामले का खुलासा अब तक नहीं कर सकी।वरुणा ज़ोन डीसीपी से थाना प्रभारी को बदलने की मांग की गई है। कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो स्वर्णकार सभा आंदोलन करेगा मौके पर पुलिस व डॉग स्क्वायड पहुंच के मौके पर तफ्तीश शुरू कर दी,
