आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में अवैध असलहा दिखाकर इंटरलॉकिंग के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीओ सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा जिसमें बद्दोपुर गांव में रमेश सिंह नाम का व्यक्ति द्वारा अपने घर के पास मकान निर्माण में हो रहे इंटरलॉकिंग के कार्य में अवैध असलहा लहराकर अवरोध उत्पन कर रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की करवाई जाएगी।