आजमगढ़/संसद वाणी
रिकार्ड रूम में छेड़छाड़ कर भू-माफिया पर अमल दरामद होने से परेषान पीडित किसान दो दिनों से भूख कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में पिछले दो दिनो धरने पर बैठे थे आज नायब तहसीलदार ने जांच का आश्वासन देकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया। निजामाबाद तहसील के बुद्वसेनपुर गांव निवासी गोवर्धन यादव व उनकी दो दिनों अंबेडकर पार्क पर में डा0 भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे। इनका आरोप है कि उनके गांव के नन्दा यादव भू-माफिया किस्म का व्यक्ति है उसने उनकी एक भूमि पर कब्जा करने के लिए रिकार्ड रूम में छेड़छाड़ करके फर्जी तरिके से अमल दरामद कर लिया। जिससे व पेरशान है। वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निजामबाद ने किसान को आश्वासन देकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया। उनका कहना है कि इनके आरोपों की जांच की जा रही है। इनका कहना है कि फर्जी तरिके से भूमि की अमल दरामद कराई गई है। जबकि खतौनी व अन्य दस्तावेज इनके ही नाम है। जांच के बाद स्थिति साफ हो जायेगी।