सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेगा
वाराणसी/संसद वाणी
रेलवे के इंजिनियरिंग विभाग के द्वारा 2020 में दुकान हेतु निकले गए निविदा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है । आवंटी दुकानदार वरुण सिंह ने बताया सिटी स्टेशन की दुकानें सर्किल रेट से 10 प्रतिशत जमानत राशि लेकर निरंतर खुली रहने की छूट है लेकिन बनारस स्टेशन के सामने की दुकानों को लगभग 3 वर्ष से बंद किया गया है । अब सवाल उठना भाई लाजिमी है की आखिर उच्चतम बोली लगाकर दुकान हासिल करने को विभाग के अफसरों ने मजाक बनाकर रख दिया है । पूर्व में दुकान चलाने वालों को ही दुकान देने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और जमा धनराशि को जब्त करने की मंशा साफ जाहिर हो रही है ।

बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर आवंटित दुकानें जमानत राशि जमा होने के बाद भी एग्रीमेंट के अभाव में दुकान लगभग 3 वर्ष से बंद है ।
सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेगा और उन अधिकारियों की कारगुजारियों की शिकायत करेगा ।