पिंडरा/संसद वाणी
हैदराबाद के तेलंगाना में 5 जनवरी से होने वाले 51 सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियन शिप 2022 एवं हिंद केशरी 2023 प्रतियोगिता के लिए पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक को यूपी कुश्ती टीम का टीम मैनेजर का दायित्व सौंपा गया है।
पिंडरा ब्लॉक के कैंपोजिट विद्यालय नवलपुर के स0 अध्यापक व गणित विषय के एआरपी रामसेवक यादव को 5 जनवरी से 9 जनवरी तक तेलंगाना में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का मैनेजर मनोनीत किया गया। उनके प्रबन्धन में 20 सदस्यी टीम मंगलवार को रवाना होगी । भारतीय पद्धति से होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में तीन पहलवान हिंद केशरी के प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
शिक्षक को यूपी टीम का मैनेजर बनाये जाने बीएसए पर डॉ अरविंद पाठक व बीईओ देवीप्रसाद दूबे और अध्यापकों ने खुशी जाहिर की।
शिक्षक को यूपी कुश्ती टीम के प्रबंधन की मिली जिम्मेदारी तेलंगाना में कुश्ती प्रतियोगिता में टीम लेगी भाग

- Advertisement -