दानगंज /संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र दानगंज चौकी अंतर्गत बन्तरि गांव में हौसला बुलंद चोरो ने गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर में मुर्ति पर लगे चाँदी के मुकुट को बुद्धवार रात्रि को चोरी कर ले गये स्थानिय लोगो ने बताया कि दुर्गा माता का मंदिर गांव से बाहर में है। प्रत्येक दिन की तरह गांव के लोगो द्वारा मंदिर में पूजा पाठ और दिया -बाती कर के मंदिर का दरवाजा बन्द कर दिया गया था । गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचे स्थानिय गांव के लोगो को मंदिर में चोरी होते जानकारी हुई ।
दुर्गा माता के मुर्ति पर लगा चाँदी का मुकुट चोरी

- Advertisement -