23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित टेण्डरों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जिन टेण्डरों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उन कार्यां के लिए वर्क ऑर्डर जारी करके कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटरों की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल एवं टाइलिंग का कार्य अभी पूर्ण नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिये कि प्राथमिक विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल एवं टाइलिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होने आपरेशन कायाकल्प 2.0 के अन्तर्गत बीएसए को निर्देश दिये कि प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर उसमें स्मार्ट क्लास, ओपेन जिम, खगोल वेधशाला एवं ग्राउण्ड को मनरेगा से फरवरी-2023 के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारियों से नियमित रूप से करायें। निरीक्षण के दौरान बालिकाओं की सुरक्षा, खान-पान, बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायें, यदि कोई कमी हो तो उसे यथाशीघ्र पूर्ण करायें। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 02 पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनके द्वारा 8-8 घण्टे की ड्यूटी दी जाती है। उन्होने कहा कि पीआरडी के जवानों की ड्यूटी दिन में कम करके रात्रि के समय बढ़ायी जाए।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त धनराशि को नियमानुसार एसओपी की गाइड लाइन के अनुसार समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने कहा कि मिड-डे-मिल के अन्तर्गत जिला पूर्ति अधिकारी/खाद्य विपणन अधिकारी से मिलकर प्राथमिक विद्यालयों पर तत्काल राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एओ समग्र शिक्षा, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article