चौबेपुर/संसद वाणी शादी समारोह से लौटते समय 23 नवम्बर की रात 7 युवकों ने बहादुर गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिक किशोर अमित खैरवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसका इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी।उस मामले में 7 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या व एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें चौबेपुर के ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल सहित दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं अन्य 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।इस मामले में परिजनों ने अपने रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को चिरईगांव चौपाल में आए हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पत्रक दिया और आरोपीयों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई तत्काल ही डिप्टी सीएम ने एसीपी सारनाथ को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर उचित निर्देश दिया।पीड़ित परिवार का कहना है की लोकेशन पता होने के बावजूद संसाधन की कमी के चलते नाबालिक के हत्या के आरोपियों को चौबेपुर पुलिस बरामद नही कर पा रही है। जबकि 13 दिसम्बर चौबेपुर थाने का औचक निरिक्षण करने आये पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पीड़ित परिवार से मिला था और उन्होंने ने एक सप्ताह के अन्दर गिरफ्तारी का आदेश दिया था साथ ही कहा है कि गिरफ्तारी के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी मै मुहइया कराउंगा बावजूद इसके पीड़ित परिवार ने बताया की जब जब थाना प्रभारी चौबेपुर से लगाई गुहार तो प्रभारी महोदय ने देख रहा हूँ कह कर टाल देते हैं जब कल शाम पीड़ित परिवार के लोग दप्थियो पर अमित खरवार के हत्यारों को गिरफ्तार करो गरीब को न्याय दो लिखी स्लोगन को मौके पर मौजूद आलाधिकारी लोग दप्थियो को छीन कर फेंक रहे थे। बावजूद इसके पीड़ित परिवार उपमुख्यमंत्री से पत्रक लेकर मिला तो एसीपी सारनाथ को देते हुए कहा कि इन हत्यारों की गिरफ्तारी तुरंत की जाय का निर्देश दिया एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव ने 48 घंटे का समय दिया था कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे लेकिन सिर्फ तीन आरोपी को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी ।उधर परिजनों को डिप्टी सीएम से भरोसा मिलने के बाद परिजन वापस घर लौटे।