आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद के कोटेदारों की समस्याओं को लेकर कोटेदार संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में कोटेदार आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के कोटेदारों को इस माह PMGKAY का राशन ठेकेदारों द्वारा 70% ही पहुंचाया गया है जबकि पल्हनी के दर्शिका ट्रांसपोर्ट द्वारा मात्र 46% ही राशन उठाया गया है। वही शासन द्वारा 22 दिसंबर से ही राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है और अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जब एक गांव में राशन का वितरण होता है तो अगल-बगल के कार्ड धारक कोटेदारों से विवाद पर आमादा हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट द्वारा मनमाने तरीके से राशन का उठान किया जा रहा है इस मामले में कई बार शिकायत की गई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने दर्शिका ट्रांसपोर्ट द्वारा कोटेदारों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।