9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

स्व.ऋषि नारायण शास्त्री मेमोरियल कप के 15 दिवसीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम का समापन कैसरगंज के सांसद बृजभूषण ने किया,

Must read

रोहनिया /संसद वाणी

आराजी लइंस ब्लाक अंतर्गत जाक्खिनी में आनन्द स्पोर्टिंग क्लब के देख रेख मे चल रहे स्व. ऋषि नारायण शास्त्री मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ । फाइनल मुकाबले में तिलगा ने गोधना को हराया। समापन पर विजेता व उपविजेता टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर नवाजागया l समापन समारोह के मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह सांसद केशर गंज,अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ उपाध्यक्ष एशिया कुश्ती संघ और विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ रहे। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला तिलगा व गोधना के बीच हुआ। जिसमें तिलगा की टीम विजेता रही। फाइनल मैच में पहले तिलगा की टीम ने 15 ओवर में 196 रन बनाया , लेकिन गोधना की टीम 158 रन बना कर आला आउट हो गई । इस टूर्नामेंट को आस पास के वरिष्ठ जन प्रदीप सिंह, अजय शर्मा, अरविन्द ने काफी सराहना किया l इस दौरान समापन समारोह में प्रवीण सिंह प्राशु जिला मंत्री वाराणसी बीजेपी, रोशन सिंह, रुपेश, शिवम,भानु सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे l

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article