आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सम्बन्ध में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रही है। इस 03 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारक, कारपोरेट्स नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डलों, एकेडेमिया, विचार मंचों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा प्रदेश के समावेशी विकास के लिये सामूहिक रूप से व्यावसायिक सम्भावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा। इस समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा तथा माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिनांक 12 फरवरी, 2023 सायं 4ः00- 5ः15 बजे तक आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि समिट के आयोजन के पूर्व जनपद हेतु निवेश आकर्षण के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं एवं जनपद स्तरीय निवेशक सम्मेलनों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप निवेशकों में काफी उत्साह है तथा भारी संख्या में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनपद स्तर पर निवेशकों एवं उद्यमियों की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिये तथा इस समिट का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु अधिकाधिक प्रयास किये जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में दिनांक 10 फरवरी, 2023 को “जनपद स्तरीय निवेश कुंभ“ का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त माननीय सांसदगण एवं माननीय विधायकगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों/ निवेशकों/उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित कर उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर आयोजित रोड-शोज कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षरित किए गए समझौता ज्ञापनों से संबंधित उद्यमियाँ/निवेशकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। इसमें जनपद के विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों में अध्यनरत स्नातक/परास्नातक के अन्तिम वर्ष के कुछ छात्र/छात्राओं को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होने कहा कि समिट के उद्घाटन समारोह के आरम्भ होने के आधे घण्टे पूर्व यानि 9.30 बजे प्रातः से जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में प्रतिभागियों को आमंत्रित कर लिया जाए एवं उन्हें निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए। उन्होने कहा कि जनपद में उद्घाटन एवं समापन समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जा रही है। इसी के साथ ही जनपद में निवेश हेतु किए गये एम.ओ.यू. के सम्बंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण एवं कैसे इन्हें शीघ्र धरातल पर लाकर निवेश सुनिश्चित किया जाएगा, बताया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ जनप्रतिनिधि द्वारा भी औद्योगिक निवेश के सम्बंध में अपनी बात रखी जाएगी। जनपद में 10 फरवरी, 2023 को ओ०डी०ओ०पी० प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि इस समिट के अवसर पर बड़े निवशकों से डिजिटल माध्यम से उनके निवेश से संबंधित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में कैम्प लगाकर निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के बाहर वाले लम्बित आवेदनों को दिनांक 10 फरवरी 2023 के पूर्व प्रत्येक दशा में निस्तारित करा लिया जाए। दिनांक 12 फरवरी 2023 को समिट के समापन सत्र के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी कर ली जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।