मिर्जामुराद/संसद वाणी
मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित गौर गाँव निवासी प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. गौतम को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार का उपमहानिदेशक बनाये जाने के बाद प्रथम गृह आगमन पर गाँव मे भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गौतम जी की धर्मपत्नी अजिता सिंह (गुड्डी) ने तिलक लगाने के साथ आरती उतार अभिवादन किया। वही डॉ. यू.एस. गौतम के 99 वर्षीय माता जी ने बाजरा के बने लड्डू को खिला कर मुँह मीठा किया। गवई लोगो के बीच पुराने यादों को साझा करते हुए लोगो के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डॉ. गौतम ने लोगो से मोटा अनाज उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसके उपज से खेत के मिट्टी की सेहत और उपयोग करने से लोगो का स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्वागत करने वालों में डॉ. शीतला सिंह, बबलू सिंह, अश्वनी गुप्ता, नीलेश त्रिपाठी राजू भोजवाल, अशोक भारद्वाज, वीके गुप्ता, आदि दर्जनों लोग रहे।