23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

पुलिस प्रशासन के बीच आरओबी के निर्माण को लेकर हुई बैठक कार्य शुरू होने की बनने लगी संभावना

Must read

पिंडरा/संसद वाणी
बाबतपुर (मंगारी) में बन रहे आरओबी के निर्माण को शुरू करने के लिए रविवार को सायंकाल में पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। जिससे एक दो दिन पुनः कार्य शुरू होने की संभावना बनने लगी है।
बाबतपुर में 43 करोड़ की लागत से बन रहे आरओबी को गंगापुर के किसान मुआवजा की मांग को लेकर रोक दिए थे। गत तीन माह से पुलिस प्रशासन द्वारा कई दौर की वार्ता हुई। लेकिन हर बार असफलता ही मिली। लेकिन रविवार को सायं साढ़े 4 बजे से एक घण्टे तक चली बैठक दोनो पक्षों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा मुआवजा के अश्वासन देने की बात कही। किसान लिखित की मांग कर रहे थे। तहसीलदार विकास पांडेय ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। जिसपर किसान शांत हुई और काम शुरू होने की संभावना प्रशासन को दिखने लगी। बैठक के दौरान प्रशासन की तरफ से तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, किसान कृपाशंकर सिंह, मुन्नू सिंह,बनवारी गुप्ता, श्याम बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय सिंह, धीरज सिंह, जोखू जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article