रेनुकुट/सोनभद्र/संसद वाणी
रिपोर्ट:- दीपू तिवारी
जनपद सोनभद्र रेणुकूट में एक दहेज प्रथा का मामला पंजीकृत हुआ। जिसमें एक विवाहिता अंशिका सिंह उम्र 20 वर्ष में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अंशिका सिंह पत्नी रत्नेश सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह रेणुकूट के सेकंड प्लांट कॉलोनी N- 2861 में निवास करते है।
रत्नेश सिंह हिंडालको फैक्ट्री में कार्यरत हैं।पुलिस ने मृतिका की माता रेनू सिंह के दिए तहरीर के अनुसार दहेज प्रथा एक्ट धारा 498,304 (8 )में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।