पिंडरा/संसद वाणी
उत्तर प्रदेश मिड डे वर्कस यूनियन के तत्वाधान में बुधवार को राज्यब्यापी आह्वान पर पिंडरा तहसील पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
मिड डे वर्कस यूनियन के आधा दर्जन कार्यकर्ता व रसोइया बुधवार को सुबह 12 बजे तहसील पिंडरा पहुचे और एसडीएम पिंडरा के न मिलने पर उनके कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कानपुर देहात तथा जौनपुर मे रसोई कर्मियों के साथ जातिगत भेदभाव करने व शिक्षिकाओं द्वारा निकालने की धमकी देने को गम्भीर प्रकरण मानते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौपा। इस दौरान यूनियन के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमरनाथ, रसोई कर्मी समदेई, गीता, राजपत्ती, बसन्ती, निर्मला, उषा, गुलाबी व गुलाब शर्मा समेत अनेक लोग रहे।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा

- Advertisement -