राजातालाब/संसद वाणी
राजातालाब थाना क्षेत्र में बीते दिनों एटीएम मशीन पर जालसाज ने फ्रॉड करके लगभग 70 हजार उड़ा दिए हैं । भुक्तभोगी चार दिन से थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। खुशीपुर निवासी भुक्तभोगी अशोक कुमार यादव अपने भाई सुरेश कुमार यादव के एटीएम का उपयोग करता था। पीड़ित का भाई वर्तमान समय में दिल्ली में रह कर किसी फैक्ट्री में कार ड्राइवर है। 9 जनवरी 2023 को पीड़ित राजातालाब के एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपया निकालने गया था। उसी दौरान एक अज्ञात आदमी एटीएम में घुसकर पीड़ित को अपनी बातों में उलझा कर के भाई एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित को उस समय एटीएम कार्ड बदले जाने का आभास नही हुआ। पीड़ित जब दूसरे दिन चितईपुर एसबीआई के एटीएम से रुपया निकलने गया तो ज्ञात हुआ की एटीएम कार्ड बदला जा चुका था। जब पीड़ित ने तत्काल शाखा में सम्पर्क किया तो ज्ञात हुआ कि उनके भाई के खाते से अलग-अलग एटीएम द्वारा लगभग सत्तर हजार (70000) रुपए निकाल लिए गए थे। पीड़ित चार दिन से राजातालाब थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।