दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला पाताल पूरी हनुमान मंदिर के प्रांगण में सिचाई संघ महामंत्री नलकूप खंड चंन्दौली व पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद चन्दौली संघर्ष समिति चेयरमैन शिवपूजन सिंह का रविवार को विदाई समारोह कर स सम्मान विदा किया गया सम्मान समारोह का मंचसंचालन ओम प्रकाश दुबे अध्यक्ष नलकूप खंड वाराणसी ने किया । विदाई समारोह के मुख्य अतिथी जिला उपाध्यक्ष एवं चंदौली सांसद प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, राजस्व जुडीशियल मजिस्ट्रेट नलकूप मण्डल वाराणसी अखिलेश सिंह , अवर अभियन्ता विनोद सिंह , राजाराम सिंह , राजेश , नलकूप खंड महामंत्री सुरेश, धिरेन्द्र सिंह की गरिमामई उपस्थिती में विदाई समारोह किया गया ।